
आईसीआईसीआई बैंक दे रहा 24 घंटे बैंकिंग सेवा की सुविधा
भारत के प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा पेश की है, जिसके तहत आप 365 दिन 24 घंटे बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। देश के पहली अनूठी सेल्फ-सर्विस डिलीवरी सुविधा का नाम है 'आइबॉक्स' जिसके जरिए ग्राहक अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और रिटर्न्ड चेक कभी भी और किसी भी समय ले सकते हैं। यह सुविधा छुट्टी के दिन भी मिलेगी। आईबॉक्स एटीएम जैसी एक मशीन है जो बैंक की शाखाओं के परिसर के बाहर लगाई गई है। इसे बैंक के बंद होने के बाद भी ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं। सेफ्टी के लिहाज से यह ओटीपी के जरिए काम करेगा। इसे ग्राहक छुट्टी के दिन भी अपने रजिस्टर्ड फोन से एक्सेस कर सकते हैं। फिलहाल बैंक ने ये सुविधा 17 शहरों की 50 शाखाओं में शुरू की है। इनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, नवी मुंबई, सूरत, जयपुर, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, नागपुर, अमृतसर और लुधियाना जैसे शहर शामिल हैं।