
शेयर बाजार में गिरावट
मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई है। कारोबार के दौरान ही बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 285 अंक नीचे आ गया। तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 550 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 284.84 अंक या 0.69 फीसदी के नुकसान से 40,913.82 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 40,829.91 अंक के निचले स्तर तक गया। वहीं इसने 41,380.14 अंक का उच्चस्तर भी हासिल किया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.70 अंक या 0.77 फीसदी के नुकसान से 12,035 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया है।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 2.62 फीसदी नीचे आया। नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयरों को भी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर बजाज आटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और मारुति के शेयर ऊपर आये हैं।