
मार्च में आएगी न्यू जनरेशन मॉडल के साथ होंडा सिटी और ह्यूंदै क्रेटा
ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार क्रेटा का न्यू जनरेशन मॉडल 6 फरवरी को ऑटो एक्सपो में होगी। भारतीय बाजार में मार्च में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल लांच किया जाएगा। कोरियाई कंपनी ह्यूंदै जहां क्रेटा को बाजार में उतारेगी, वहीं होंडा की बहुप्रतीक्षित सिडैन होंडा सिटी भी मार्च में ही भारतीय बाजार में आएगी। ऑटो एक्सपो में इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर पेश किया जाएगा। इवेंट के दौरान कार का इंटीरियर कवर रख जाएगा। कंपनी कार का कमर्शल वर्जन भारत में मध्य मार्च में लांच करेगी। कार के इंटीरियर की डीटेल्स उसी दौरान सामने आएगी। ह्यूंदै क्रेटा भारत में काफी पॉप्युलर है लिहाजा कंपनी मार्केट में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल ला रही है। होंडा अपनी मशहूर सैडॉन कार होंडा सिटी मार्च में उतारेगी। कंपनी ने दिसंबर में कार को बीएस6 इंजन के साथ पेश किया था। बीएस-6 इंजन वाली होंडा सिटी का पेट्रोल वेरियंट मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने कहा है कि होंडा सिटी के अपग्रेडेड डीजल वेरियंट को जल्द ही लांच किया जाएगा। मिड-साइज सेडान सेगमेंट में बीएस 6 नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है।