
संगीत सोम बोले- देश को तोड़ने वाले शरजील जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को विरोध प्रदर्शन में अपत्तिजनक बयान देने वाले शरजील इमाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम भी तल्ख अंदाज में कहा है कि शरजील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। देशद्रोह केस में आरोपी जेएनयू छात्र शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह असम को पूर्वोत्तर और भारत से काटने का बयान देता दिखा था। ज्ञात हो कि मुजफ्फरनगर दंगों में भी संगीत सोम का नाम सामने आया था।
जेएनयू छात्र शरजील इमाम पर भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा, 'शरजील इमाम जैसे के बारे में अगर मुझसे पूछना चाहेंगे तो मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि ऐसे लोगों को जो देश का बंटवारा करने की बात करते हैं और देश को तोड़ने की बात करते हैं चौराहे पर खड़ा करके फांसी के फंदे पर लटकाकर गोली मार देनी चाहिए। किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जाना चाहिए।'
इसके साथ ही शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर संगीत सोम ने कहा, 'जितनी महिलाएं बैठी हैं, कोई काम-धाम नहीं है। इनको राजनीतिक पार्टी फंडिंग कर रही हैं। विदेशों से फंडिंग हो रही है। फंडिंग का पैसा यहां खा रहे हैं बैठके। इन्हें न सीएए के बारे में जानकारी है और मैं फिर दावे के साथ कहता हूं कि जिस दिन जांच होगी, चाहे दिल्ली हो चाहे बरेली हो चाहे देवबंद हो चाहे लखनऊ हो ठीक से इनके खिलाफ मुकदमे होंगे और जेल भेजा जाएगा।' इससे पहले शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा था, 'शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक की गर्दन काटने के सपने देखनेवाले शरजील का हाथ उखाड़कर चिकन नेक हाइवे पर टांगना चाहिए।'