
जामिया फाययिंग पर मायावती-अखिलेश बोले- नफरत के बीज बोने का परिणाम है यह घटना
राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में गुरुवार को हुए गोलीकांड मामले में हड़कंप मचा है ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने घटना की जांच की मांग की है। बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया ‘जामिया गोलीकाण्ड अति-दुर्भाग्यपूर्ण व अति-निन्दनीय। केन्द्र की सरकार इस घटना को अति-गंभीरता से ले, बीएसपी की यह मांग है।' वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया ‘दिल्ली में एक युवक द्वारा निष्क्रिय पुलिस के सामने लोगों पर गोली चलाने की घटना बेहद निंदनीय है। आज के सत्ताधारी जिस प्रकार समाज को नफ़रत से भर रहे हैं, ये उसी का दुष्परिणाम है।' उन्होंने कहा ‘आज राजनीति द्वारा पोषित घृणा से भटक रहे युवाओं व ख़ुद को बचाना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।' गौरतलब है कि जामिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक जुलूस निकाला था जिसमें एक व्यक्ति ने गोली दाग दी थी।