
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर से हटाए प्रदर्शनकारी, जामिया में फायरिंग का कर रहे थे विरोध
दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के सामने गुरुवार रात से प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हटा दिया है। यह लोग जामिया इलाके में हुई फायरिंग के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। प्रदर्शन करने वालों में जामिया के छात्र भी शामिल थे। बता दें कि गुरुवार को जामिया नगर में सीएए के विरोध में निकाले जा रहे एक मार्च में एक शख्स ने गोली चला दी थी जिसमें जामिया यूनिवर्सिटी का एक छात्र घायल हो गया था। जामिया-मार्च में पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हवा में हथियार लहरा कर गोली चलाने वाले युवक ने गोली चलाने से पहले पिस्तौल को रूमाल से पकड़ा हुआ था।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। गृह मंत्री ने ट्विटर पर कहा, "मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त (अमूल्य पटनायक) से दिल्ली फायरिंग की घटना पर बातचीत की और उन्हें घटना पर सख्त कदम लेने का निर्देश दिया।" शाह ने ट्वीट किया, "केंद्र इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। गंभीर कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।