
आम बजट से पहले टूटा शेयर बाजार
मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। आम बजट से ठीक पहले बाजार में यह गिरावट आई है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 190 अंक जबकि निफ्टी भी 12,000 अंक के स्तर से नीचे फिसल गया। अंत में सेंसेक्स अंतत: 190.33 अंक करीब 0.47 फीसदी के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,154.49 अंक का उच्चस्तर हासिल किया। वहीं यह 40,671.01 अंक के निचले स्तर तक भी आया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान से 11,962.10 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 5.80 फीसदी गिरा। पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा के शेयर फायदे में रहे। सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने से पहले सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखी गई थी हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सकी थी। उम्मीद की जा रही है कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बजट में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा।