
घृणा का माहौल बनाने के लिए सरकार जिम्मेदार - शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि देश में घृणा का माहौल बनाने के लिए सरकार जिम्मेदार है, जहां लोगों को इतनी हिम्मत मिल गई है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर गोलियां चला रहे हैं। थरूर का इशारा
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास गुरुवार को खुलेआम हुई गोलीबारी की तरफ था।
शशि थरूर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, 'चुनाव जीतने के लिए ध्रुवीकरण के नाम पर इतनी नफरत जो हमारे समाज में फैलाई जा रही है, उसी का यह परिणाम है। आपको यह जानना चाहिए कि हमारे देश में शांतिपूर्वक प्रदर्शन गांधी जी के समय से ही होते आए हैं। लोग जब शांति से अपनी राय जाहिर कर रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, तो इस बारे में न नफरत फैलाने की जरूरत है और न ही गोली मारने की जरूरत है और न ही गोली मार सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'जिस दिन 30 जनवरी को हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की गई थी, उसी दिन यह घटना घटी, मुझे इसका बहुत दुख हो रहा है। इस तरह की नफरत पर लगाम लगनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद ही चौंकाने वाली और बहुत निराशाजनक है।