
शरजील को रिमांड पर लेने के लिए बी-वारंट जारी
एएमयू में देश विरोधी भाषण देने के आरोपी शरजील इमाम को रिमांड लेने के लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अदालत से बी-वारंट लेने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया था, जो अदालत ने जारी कर दिया है। आज पुलिस शरजील इमाम को रिमांड पर लेगी।
बता दें कि 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने जब पड़ताल की तो पुष्टि हुई कि वह वीडियो एएमयू में ही दिए गए भाषण का है।ये भी पता लगा कि 16 जनवरी को एएमयू में धरने को संबोधित करने के लिए जेएनयू का छात्र शरजील इमाम आया था,उसने ही यह भाषण दिया था।देश विरोधी व आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषण के वीडियो को आधार बताते हुए सिविल लाइन पुलिस ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह की धारा 124ए के अलावा 153ए,153बी, 505 उपधारा दो के तहत मुकदमा पंजी.त कर लिया था।मंगलवार को दिल्ली व बिहार पुलिस ने उसे संयुक्त दबिश में जहानाबाद के थाना कोका के पैतृक गांव से गिरतार कर लिया था।