
एएमयू का बैंक खाता सीज करने की तैयारी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से 13.70 करोड़ रुपए की बकाया धनराशि वसूली को लेकर नगर निगम प्रशासन गंभीर है। नोटिस की अवधि आज समाप्त हो रही है।निर्धारित अवधि में बकाया धनराशि जमा नहीं करने पर बैंक खाता सीज करने पर अधिकारी विचार कर रहे हैं।23 जनवरी को नगर निगम द्वारा एएमयू को नोटिस देकर 1 सप्ताह के अंदर टैक्स जमा करने का वक्त दिया था।नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि भुगतान के संबंध में यह अंतिम सूचना है।यदि निर्धारित समय सीमा में भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो सुसंगत व्यवस्थाओं के अंतर्गत निर्धारित राजस्व वसूली प्रक्रिया के अनुसार वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इसमें चल अचल संपत्ति के अटैचमेंट और नीलामी की कार्यवाही भी शामिल है।