YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एमजी मोटर्स ला रही नई मैक्सस डी90 एसयूवी, ऑटो एक्सपो में होगी पेश

एमजी मोटर्स ला रही नई मैक्सस डी90 एसयूवी, ऑटो एक्सपो में होगी पेश

एमजी मोटर्स ला रही नई मैक्सस डी90 एसयूवी, ऑटो एक्सपो में होगी पेश
मशहूर कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स कार शौकीनों के लिए नई एसयूवी ला रही है। हेक्टर और इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी लॉन्च करने के बाद एमजी मोटर भारत में  नई एसयूवी लाने की तैयारी में है। कंपनी ने मैक्सस डी90 आधारित इस एसयूवी का टीजर जारी किया है, जिससे साफ हुआ है कि यह एसयूवी 5 फरवरी से शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में पेश होगी। एमजी मैक्सस डी90 भारतीय बाजार में टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर जैसी एसयूवी की टक्कर में आएगी।
डी90 एसयूवी ऑस्ट्रेलिया और चीन में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। ऑस्ट्रेलिया में इसे एलडीवी और चीन में मैक्सस ब्रैंड के तहत बेचा जाता है। भारत में इसे एमजी ब्रैंड के तहत लाया जा रहा है। टीजर तस्वीर से साफ हुआ है कि इसके फ्रंट में एमजी की सिग्नेचर क्रोम ग्रिल होगी। एसयूवी की विंडो लाइन और दरवाजों पर भी क्रोम फिनिश देखने को मिलेगी। भारतीय बाजार में डी90 एसयूवी को नए अलॉय वील के साथ उतारा जाएगा। साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध मॉडल के मुकाबले इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। मैक्सस डी90 एसयूवी ग्लोबल मार्केट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 224एचपी का पावर 360एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। भारत में इसे 2.0-लीटर, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जो 218एचपी का पावर और 480एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 

Related Posts