
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी का दबदबा बढ़ा, रियलमी ने भी पकड़ बनाई
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी का दबदबा बरकरार है। शाओमी 29 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। यह बात रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 की चौथी तिमाही में भारतीय बाजार 14 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की चौथी तिमाही में 3.9 करोड़ स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है। वहीं, 2018 की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन का शिपमेंट 3.41 करोड़ यूनिट था। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी 1.12 करोड़ यूनिट्स के शिपमेंट के साथ टॉप पर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 की चौथी तिमाही में सैमसंग 21 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे नंबर पर रही। सैमसंग ने 2019 की चौथी तिमाही में 81 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया। वहीं, वीवो 18 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर रही। वीवो ने साल 2019 की चौथी तिमाही में 70 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया। रियलमी का परफॉर्मेंस शानदार रहा है। 2019 की चौथी तिमाही में रियलमी की बाजार हिस्सेदारी 12 फीसदी रही। रियलमी ने इस दौरान 47 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया। वहीं, साल 2018 की चौथी तिमाही में रियलमी की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ 4 फीसदी थी और कंपनी ने केवल 13 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया था। 2019 की चौथी तिमाही में रियलमी चौथे नंबर पर रही है।
2019 की चौथी तिमाही में ओप्पो का मार्केट शेयर भी 12 फीसदी रहा है। ओप्पो ने पिछले साल की चौथी तिमाही में 45 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। 2018 की चौथी तिमाही में ओप्पो की बाजार हिस्सेदारी 9 फीसदी थी और कंपनी ने 28 लाख स्मार्टफोन का शिपमेंट किया था। ओप्पो साल 2019 की चौथी तिमाही में पांचवें नंबर पर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल का परफॉर्मेंस भी शानदार रहा है। एपल छठवें नंबर पर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 की चौथी तिमाही के बाद यह ऐपल की सबसे ऊंची रैंक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल ने 2019 की चौथी तिमाही में करीब 9,25,000 आईफोन का शिपमेंट किया है।