
बजट से पहले कमजोर खुले बाजार
- सेंसेक्स 40,590 और निफ्टी 11,940 के स्तर पर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। बैंकिंग, आईटी और मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा कमजोर नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.67 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,627 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 135 अंक की कमजोरी के साथ 40,590 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक की कमजोरी के साथ 11,940 के आसपास कारोबार कर रहा है।