YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

विदेशी मुद्रा भंडार 466.69 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 466.69 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 466.69 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.535 अरब डॉलर बढ़कर 466.693 अरब डॉलर की अब तक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर हो गया था। रिजर्व बैंक के जारी आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 4.470 अरब डॉलर बढ़कर 432.919 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 15.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.715 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 8.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.615 अरब डॉलर रह गई।

Related Posts