
अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
अमेरिकी बाजार में कल भारी गिरावट देखने को मिली है। कल के कारोबार में एसएंउपी 500 इंडेक्स 58.14 अंक टूटकर 3,225.52 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं डाऊ 603.41 अंक टूटकर 28,256.03 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि नैस्डेक 148 अंक गिरकर 9,150.94 के स्तर पर बंद हुआ था।