
केजरीवाल की पार्टी का नाम भले आप पार्टी है लेकिन यह सरकार खास पार्टी बनकर रह गई: पंकजा मुंडे
महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने नरेला में भाजपा प्रत्याशी नीलदमन खत्री और बादली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजय भगत के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश, मंडल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी की अपील की और विश्वास जताया कि जनविरोधी हो चुकी केजरीवाल सरकार का दिल्ली से सूपड़ा साफ होना वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच हमेशा से ही सामान्य और गरीब से गरीब व्यक्तियों को राजनीति में लाना और उन्हें उचित सम्मान देना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों में हमेशा नारायण देखते हैं और उनकी सेवा करना प्रथम कर्तव्य मानते हैं। पंकजा मुंडे ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में हमें सातों सीटों पर अपना आशीर्वाद दिया था और मुझे विश्वास है कि एक बार फिर से दिल्ली की जनता बहुमत से हमें अपना आशीर्वाद देने जा रही है और जन विरोधी हो चुकी झाड़ू वाली सरकार को बाहर निकालने जा रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी का नाम भले आम आदमी पार्टी है, लेकिन दिल्ली में बैठी यह सरकार खास आदमी पार्टी बनकर रह गई है। आम आदमी तो जमीन से जुड़े भाजपा के प्रत्याशी हैं, ये आपके साथ तब भी रहे जब जीते नहीं थे और तब भी आप रहेंगे जब आप इन्हें जीताएंगे। भाजपा जहां झुग्गी वहीं मकान आपके लिए लेकर आई है। गैस कनेक्शन आपके लिए लेकर आई है। स्वच्छता योजना के तहत शौचायल बनवाने के लिए अनुदान आपके लिए लेकर आई है। इसलिए मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप लोग 8 फरवरी को भारी से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचे और भाजपा के प्रत्याशियों को भारी मतों ले जिताएं।