
भारत केवल भूगोल का टुकड़ा नहीं है, स्वभाव का नाम है - श्री भागवत
तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर में मा. सरसंघचालक ने किया युवाओं को संबोधित
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर में आज सरसंघचालक श्री मोहन राव भागवत ने युवाओं को संबोधित किया, इस दौरान मंच पर मध्यक्षेत्र के संघचालक मा. अशोक जी सोहनी एवं प्रान्त संघचालक मा. सतीश पिम्प्लिकर जी उपस्थित थे। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में मध्य प्रदेश के 16 शासकीय जिलों से आए हुए युवा राष्ट्र निर्माण के में युवाओं की भूमिका से संबंधित विभिन्न विषयों पर चिंतन सत्रों में भाग ले रहे हैं।