
शशिकला भाजपा में शामिल
तमिलनाडु से राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव पी. मुरलीधर राव और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. राधाकृष्णन की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गईं। उन्हें 2016 में एआईएडीएमके से निष्कासित किया गया था। संसद के ऊपरी सदन में शशिकला का कार्यकाल कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगा। वह 2016 में द्रमुक के सांसद के साथ विवाद में शामिल रही थीं और उन पर सांसद को थप्पड़ मारने का आरोप है। इसके बाद एआईएडीएमके सुप्रीमो और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था।