
भाजपा सांसद ने गांधी के सत्याग्रह को बताया ड्रामा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूरी सरकार भले ही गांधी जी के चरणों में झुकी दिख रही हो, मगर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े की राय कुछ और ही है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन को ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों को भारत में महात्मा क्यों कहा जाता। उन्होंने बेंगलुरु में एक जनसभा में ये बातें कहीं। हेगड़े ने कहा कि पूरे स्वतंत्रता आंदोलन का मंचन अंग्रेजों की सहमति व समर्थन से हुआ। इनमें से कोई भी कथित नेता अंग्रेजों द्वारा एक बार भी मारा पीटा नहीं गया। उनका स्वतंत्रता आंदोलन सिर्फ एक बड़ा ड्रामा था। ये एक समझौता था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की भूख हड़ताल और सत्याग्रह सिर्फ एक ड्रामा था कोई जायज लड़ाई नहीं। कांग्रेस का समर्थन करने वाले कहते हैं कि भारत को सत्याग्रह को भूख हड़ताल के चलते आजादी मिली। ये सच नहीं है। अंग्रेजों ने सत्याग्रह के कारण भारत नहीं छोड़ा था। बल्कि अंग्रेजों ने तंग आकर हमें आजादी दे दी थी। मैं जब इतिहास पढ़ता हूं तो मेरा खून खौल उठता है। ऐसे लोग देश में महात्मा बनकर बैठे हैं।