
दिल्ली में पूर्वांचलवासियों का बुरा हाल: मनोज तिवारी
दिल्ली चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। भाजपा ने केजरीवाल पर आक्रमण तेज किये गए हैं। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पूर्वांचली दांव चल दिया है। मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों से आए लोगों की की उपेक्षा करते हुए कहते हैं कि बिहार के लोग 500 के टिकट में दिल्ली आकर 5 लाख का ईलाज मुफ्त में करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग देश के कोने-कोने में बसते हैं और विकास में अपना योगदान देते हैं और देश की राजधानी दिल्ली में ही पूर्वांचलवासियों का ही बुरा हाल है। मनोज ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को नहीं मिलता है, क्योंकि केजरीवाल ने यहां यह योजना रोककर गरीबों की अपेक्षा की है। केंद्र सरकार की कोई योजना केजरीवाल सरकार ने धरातल पर नहीं उतरने दी और निरंतर आरोप लगाते रहे की केंद्र सरकार इन्हें काम नहीं करने देती है।