
देश को सीएए, एनआरसी जैसी विभाजनकारी और गैर-संवैधानिक विचारधारा नहीं चाहिए - बीएसपी
बहुजन समाज पार्टी बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के जरिए पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना का सपना पूरा कर रही है। पांडे ने सोमवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान यह बात कही।
बीएसपी सांसद ने कहा, 'देश को सीएए और एनआरसी जैसी विभाजनकारी और गैर-संवैधानिक विचारधारा नहीं चाहिए बल्कि 'बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय' की सोच चाहिए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लेते हुए रितेश पांडे ने कहा कि यह देश बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय के सूत्र वाक्य पर चलने वाला है, लेकिन देश में गोली मारने की घटनाएं हो रही हैं।