
अनंत हेगड़े पर सख्ती
महात्मा गांधी को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा अपने सांसद अनंत हेगड़े पर बिफर गई है। इससे पहले भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर गांधी जी को लेकर दिए जाने वाले बयानों से दिक्कत बढ़ाती रही हैं। अब हेगड़े का बयान ऐेसे समय आया है जब दिल्ली चुनाव के लिए मतदान सिर पर है। संभव है कि यह बयान भाजपा का गणित बिगाड़े। इसी आशंका को भांपते हुए भाजपा ने संसदीय दल की बैठक में सांसद अनंत हेगड़े को संसदीय दल की बैठक में आने से मना कर दिया है। हेगड़े ने दावा किया था कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक 'नाटक था।