
शाहीन बाग गोलीकांड: मतदान से ठीक पहले सियासत गर्म
आप आगबबूला, जाएगी चुनाव आयोग
। दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले शख्स कपिल बैंसला पर पुलिस के खुलासे के बाद आम आदमी पार्टी (आप) आगबबूला हो गई है और इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने वाली है। आप ने इसे गंदी साजिश बताया है और कहा कि बीजेपी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। उधर, बीजेपी ने कहा कि आप के खेल का भंडाफोड़ हो चुका है और 8 तारीख को दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी। संजय सिंह ने कहा कि हम इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से करेंगे। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने हमारी पार्टी का नाम लिया है और किस आधार पर। यह बीजेपी की गंदी चाल है।
बीजेपी ध्यान भटका रही है: आप
दिल्ली पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपराध में जो शामिल है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कीजिए। बीजेपी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सारी साजिश रच रही है। आप ने कहा कि पहले हमें देखने दें कि फायरिंग करने वाला और उनके पिता हमारी पार्टी में हैं या पहले कभी थे या अब किसी और दल में तो नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा किया
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले कपिल बैंसला को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि कपिल और उसके पिता गजे सिंह करीब एक साल पहले आप में शामिल हो चुके हैं। पुलिस ने कपिल की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं जिसमें वह कथित तौर पर आप नेताओं के साथ दिख रहा है। इस दावे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आप बेनकाब हो चुकी है। देश चुनाव से बड़ा है और इसकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।
मनोज तिवारी बोले-दंगा कराना चाहती है आप
शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के खुलासे के बाद भाजपा ने मंगलवार देर रात तक मंथन किया। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई नेता मौजूद रहे और चुनाव के लिए आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक से पहले मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में दंगा कराने की साजिश है। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता कानून को लेकर चल रहे धरना स्थल पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से कनेक्शन है, वो केजरीवाल की पार्टी से जुड़ा हुआ है। इस खुलासे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार देर शाम बयान जारी कर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।