
लालू की सेहत को लेकर चिकित्सकों की अलग-अलग राय - तेजप्रताप बोले- ठीक नहीं है पिता की तबीयत
चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से रिम्स में बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मुलाकात की। बाहर निकलने पर तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नही है। उनका इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने ब्लड सैंपल की रिपोर्ट के बाद तबीयत को लेकर चिंता जताई थी और सीरम क्रिटनिन और सीरम यूरिया बढ़ने की बात कही थी। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर प्रसाद ने खानपान में परहेज के तहत लालू यादव को मांसाहार और छेना खाने पर भी रोक लगा दी। लेकिन एक दिन बाद दूसरे डॉक्टर डीके झा ने कहा कि लालू प्रसाद की सेहत स्टेबल है। ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर लालू प्रसाद की सेहत को लेकर दो चिकित्सकों की दो राय क्यों है? एक डॉक्टर के अनुसार चिंताजनक और दूसरे डॉक्टर की नजर में सेहत स्टेबल कैसे है? अगर कई तरह के परहेज और इलाज के बावजूद लालू प्रसाद का क्रिटनिन और ब्लड यूरिया बढ़ा है, तो फिर उनके स्वास्थ्य को एक डॉक्टर स्टेबल कैसे बता रहे हैं? रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद 15 से ज्यादा बीमारियों से ग्रस्त हैं।