
दिल्ली का चुनाव सिर्फ दिल्ली की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में बैठे लोग देख रहे है: पीयूष गोयल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए भारत के रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेखा गुप्ता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजेंदर गुप्ता के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारी और सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे। पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव सिर्फ दिल्ली की जनता ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में बैठे लोग देख रहे है कि दिल्ली इन चुनौतियों का किस प्रकार जवाब देगी। देश की एकता और अखंडता पर आज भरी संकट मंडरा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लगातार पांच वर्ष एक के बाद एक अलग अलग योजनाओं, कार्यक्रमों से इस देश के विकास के लिए, गरीबी पूरी तरह मिटाने के लिए, इस देश में रहने वाले हर नागरिक को एक अच्छा भविष्य देने के लिए लगातार दिन रात प्रयास किये। ऐसी कौन सी सरकार थी जिसने चिंता की हमारे देश की माँ और बहनों के लिए करी है। लेकिन मोदी सरकार ने उन सभी को शौचालय की सुविधा दी, जिससे उन्हें शौच के लिए खुले में न जाना पड़े और 11 करोड़ शौचालय, इज्जत घर मात्र साढ़े चार वर्षो में बनवा कर दिए। जहाँ चूल्हों में लकड़ी जलती थी, कोयला जलता था, धुएं से माँ-बहनों की आँखों में केट्रक्ट पैदा होता था, आँखें खराब होती थी लेकिन भाजपा सरकार के आने से 8 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन और सिलेंडर इस देश में दिया है। गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश वासियों को गैस, बिजली कनेक्शन दिये, जनधन खाते खोले, महिलाओं, मजदूरों, व्यापरियों, किसानों सबको एक समान सम्मान दिया। हार्ट का ऑपरेशन हो या कैंसर जैसी बीमारी, गरीब डॉक्टर के पास जाकर इलाज नहीं करवा सकता था लेकिन भापजा सरकार के आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक की ट्रीटमेंट तक गरीब अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज करवा सकता है, उनकी जान बचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। भाजपा सरकार ने निर्णय लिया है की 2022 तक हर व्यक्ति के पास उसका घर होगा, घर में बिजली, पानी, इन्टरनेट कनेक्शन और शौचालय जैसी सभी सुविधाएं होंगी। आम आदमी पार्टी सरकार के केजरीवाल ने दिल्ली को मोदी सरकार की आयुष्मान, आवास जैसी योजनाओं से वंचित रखा। गोयल ने कहा लाखों शरणार्थी जो पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर प्रतारित होकर, अत्याचार सहकर भारत भाग के आये उनको यहाँ जब नागरिकता नहीं मिली तब मोदी सरकार ने उन्हें नागरिकता दी लेकिन केजरीवाल ने इस पर भी आपत्ति जताई और लोगो को गलत सूचना देकर भड़काया कि केंद्र सरकार उनकी नागरिकता छीन रही है। गोयल ने कहा कि हमारे हिन्दू, सिख, पारसी, इसाई, बोद्ध भाई बहन, आखिर इनकी क्या गलती थी जो देश का विभाजन कांग्रेस ने किया जिसके कारण देश टुकड़ों में बटा, उनके साथ जो अत्याचार हुआ तो वो भारत नहीं आएंगे तो कहाँ जायेंगे उसके ऊपर भी केजरीवाल ने अड़ंगे डाले। राजनितिक तुष्टिकरण का सबसे घिनौना दृश्य अगर देखने को मिलता है तो आज शाहीन बाग में जो केजरीवाल और कांग्रेस के समर्थक कर रहे हैं, लोगों को गुमराह कर रहे हैं ये उसी का उदाहरण है और अब इसका जवाब देने का दिल्ली की जनता के पास सबसे अच्छा मौका है।