YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली में वोटिंग के दौरान होगी कड़ी चौकसी

दिल्ली में वोटिंग के दौरान होगी कड़ी चौकसी

दिल्ली में वोटिंग के दौरान होगी कड़ी चौकसी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने जा रहे मतदान के दौरान सटी सीमाओं पर कड़ी चौकसी रहेगी। इस दौरान दिल्ली जाने वाले वाहनों को कड़ी चेकिंग के बाद ही जाने दिया जाएगा। बता दें ‎कि नोएडा व दिल्ली पुलिस में इस दौरान बेहतर तालमेल के लिए अधिकारियों की बैठक हुई है। नोएडा पुलिस की तरफ से डीसीपी संकल्प शर्मा सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। नोएडा की सीमा दिल्ली के दो जिलों साउथ ईस्ट और ईस्ट दिल्ली से सटी हुई है। यहां 8 बॉर्डर पॉइंट हैं, जो दोनों जिलों में हैं। इनमें कालिंदी कुंज मार्ग पर ओखला बैराज और डीएनडी साउथ ईस्ट जिले के बॉर्डर हैं। हालां‎कि कालिंदी कुंज मार्ग पहले से ही बंद है। वहीं, ईस्ट दिल्ली में सेक्टर-15ए नोएडा गेट, न्यू अशोक नगर में दो जगह, वसुंधरा एनक्लेव, झुंडपुरा और हरिदर्शन बॉर्डर हैं। डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इन सभी बॉर्डर पॉइंट के बारे में जानकारी ली गई है। साथ ही दोनों जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी बात की गई है। वहीं मतदान के दिन बॉर्डर सील करके चेकिंग के बाद ही वाहनों को जाने दिया जाएगा। इस दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखी जाएगी। वहीं मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले बॉर्डर पॉइंट पर चौकसी बढ़ा दी जाएगी। इसके साथ ही उन जगहों पर भी नजर रखी जाएगी, जहां से लोग पैदल दोनों तरफ आते जाते हैं। 

Related Posts