YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आंतकवादी ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

 सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आंतकवादी ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद

 सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आंतकवादी ढेर, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया है। इसके पहले श्रीनगर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमले में चार नागरिक घायल हुए थे। दरअसल, शहर के प्रेस एन्कलेव के विपरीत दिशा में प्रताप पार्क के पास तैनात सीआरपीएफ जवानों पर अज्ञात आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान रवि विश्वास और एस.के. पटनायक और चार नागरिक घायल हो गए थे। दोनों सीआरपीएफ की 171 बटालियान की सी कंपनी के जवान थे। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के बाद मची अफरा-तरफी से आतंकवादी घटनास्थल से भागने में सफल रहे। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से पांच किलोमीटर की सीमा में एक जांच चौकी बनी है, और सुरक्षा बल विशेषकर दुपहिया वाहनों की लगातार जांच कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसके पहले जम्मू के बाहरी इलाके नागरोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत शुक्रवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया था। जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कारर्वाई में तीन आतंकवादी मारे गए थे और उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं हथियारों के अलावा छह ए के राइफल और अमेरिका निर्मित स्नाइपर बरामद की गई थी। बता दें कि आतंकी लगातार घाटी का माहौल खराब करने के लिए लगातार नापाक हरकतें कर रहे हैं। आतंकवादी भी ग्रेनेड जैसी हमलों की वारदातों को अंजाम देकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बनाने में लगे हुए है। स्थानीय लोगों और इलाके में दहशत फैलाने के लिए आतंकवादी ग्रेनेड हमले जैसी वारदतों को अंजाम देने में जुटे हैं।

Related Posts