
विवादों में राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन
केंद्र सरकार ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया है। यह ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़े फैसले लेगा। इसमें सरकार का कोई दखल नहीं होगा। मगर ट्रस्ट में शामिल जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उससे विवाद बढ़ गया है। कई ऐसे लोग थे जिन्हें ट्रस्ट में शामिल होने की आस थी, मगर उन्हें नहीं रखा गया। कहा जा रहा है कि अभी जिन लोगों को शामिल किया गया, वे केंद्र सरकार की गुड बुक में रहे हैं और योगी सरकार की उन्हें सैद्धांतिक सहमति मिली है। वैसे यह पहले से तय था कि जब भी ट्रस्ट का गठन होगा, विवाद होगा।