YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

कभी मोदी की विरोधी थीं गुंजा कपूर, वायरल हो रहे हैं पुराने पोस्ट 

कभी मोदी की विरोधी थीं गुंजा कपूर, वायरल हो रहे हैं पुराने पोस्ट 

कभी मोदी की विरोधी थीं गुंजा कपूर, वायरल हो रहे हैं पुराने पोस्ट 
 दिल्ली के शाहीनबाग में बुर्का पहनकर पहुंचीं गुंजा कपूर सियासी तौर पर चर्चा का विषय बन चुकीं हैं। गुंजा अपने बुर्के में बुधवार को कैमरा लगाकार शाहीनबाग के प्रदर्शन में पहुंची थी जिसके बाद वहां महिलाओं ने शक होने के बाद उन्हें पहचान लिया गया है। बुर्के में  कैमरा छुपाकर ले जाने पर काफी हंगामा हुआ और बाद में गुंजा को पुलिस वहां से सुरक्षित निकाल ले गई। राइट नैरेटिव के नाम से यू-ट्यूब चैनल चलानी वाली गुंजा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फॉलो करते हैं और उन्हें दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़ा माना जाता है। लेकिन कुछ साल पहले तक गुंजा प्रधानमंत्री मोदी की तीखी आलोचना किया करती थीं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट से जाहिर है कि वह केंद्र में पहली बार मोदी सरकार के गठन के बाद लगातार पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ ट्वीट कर चुकी हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत की उम्मीद जताते हुए बीजेपी को दिल्ली की सत्ता से दूर रखने की अपील भी अपने ट्विटर अकाउंट से की थी। उनके कुछ ट्वीट से साफ है कि वह बीजेपी की कट्टर आलोचक रह चुकी हैं। साल 2014 में जब पहली बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी तब से वह बीजेपी विरोधी ट्वीट कर रही हैं। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले गुंजा ने 22 दिसंबर 2014 को एक ट्वीट किया था, जिसमें वो लिखती हैं, 'दिल्ली फॉर आप, अबकी बार बीजेपी बाहर'। इसके बाद भी उनका एक ट्वीट मिलता है जिसमें वह सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधते देखी जा सकती हैं।साल २०१५ की १९ मई को गुंजा कपूर ने ट्वीट किया, 'जब तक नरेंद्र मोदी मेरे प्रधानमंत्री हैं तब तक मैं शर्म महसूस करती हूं, अब २०१९ तक इंतजार नहीं कर सकती'। यह ट्वीट उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर किया था। इस ट्वीट के साथ उन्होंने पीएम मोदी पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एक हैशटैग भी पोस्ट किया था।इस कड़ी में उनका एक और ट्वीट मिलता है जो १४ जनवरी २०१७ को पोस्ट किया है। इस ट्वीट में गुंजा कपूर लिखती हैं, 'गोडसे ने गांधी को मारा और मोदी ने अपने इतिहास-विरासत की हत्या की, भाजपा नरसंहार का सहारा लेती है।' हालांकि बाद में उनके ट्वीट्स एकदम विपरीत साबित होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फॉलो किए जाने के बाद वह उनका अभिनंदन और शुक्रिया भी करती हैं।दिल्ली चुनाव के दौरान उनके ट्वीट पर नजर डालें तो वह हर बार आम आदमी पार्टी पर निशाना साधती दिखती हैं। वह शाहीन बाग फायरिंग में कपिल गुर्जर का नाम आने के बाद आप पार्टी पर इसमें शामिल होने का आरोप भी लगाती हैं और फिर केजरीवाल पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाकर उनसे माफी की मांग भी करती हैं।

Related Posts