
जगन्नाथ मंदिर की निधि राष्ट्रीयकृत बैंकों में होगी जमा
उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की निधि को निजी बैंकों या वित्तीय संस्थानों के बजाय राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा किया जाएगा। यह फैसला जगन्नाथ मंदिर की प्रबंधक समिति ने लिया है। इस संबंध में पुरी के गजपति महाराज दिब्यसिंह देब की अध्यक्षता में हुई प्रबंधक समिति की बैठक में फैसला लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्णन कुमार ने कहा कि "मंदिर की निधि को प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा कराने का फैसला लिया गया है। जो बैंक ज्यादा ब्याज दर मुहैया कराएंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।" उन्होंने कहा कि एक निजी बैंक में जमा निधि को अब निकाला जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदिर के पास करीब 600 करोड़ रुपये की निधि है।