
) देश का विकास विपक्षी पाटियों से देखा नहीं जा रहा: शहनवाज हुसैन
दिल्ली विधानसभा चुनाव में खोखले वादों वाली नहीं बल्कि विकासवादी एवं राष्ट्रवादी भाजपा सरकार को चुनने की अपील करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। शहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने निगम और लोकसभा के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सिरे से नकार दिया। अन्ना आंदोलन को जरिया बनाकर राजनीति में आने वाले केरजीवाल ने वादे बहुत किए लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया। मैं आम आदमी हूं का नारा लगाने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आते ही खुद को खास बना लिया और बस विज्ञापन के जरिए ही दिल्ली के लोगों को दिखते रहे। न स्कूल बने, न कॉलेज, केजरीवाल सरकार ने दिखावे के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनवाया लेकिन ईलाज की सुविधा नहीं दी। कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर केजरीवाल मुस्लिम वोटरों को एकतरफा करने फिराक में हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेता ने साजिशन नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया और हिंसा भड़काने का काम किया। धार्मिक रूप से प्रताड़ित पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में जो हिन्दू-सिख थे वो किसी तरह भारत आए और इन्हीं शरणाथिNयों को नागरकिता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया लेकिन संवेदनहीन पाटिNयों को उनकी पीड़ा समझ में नहीं आई