
आरएमएल में कोरोना का एक और संदिग्धभर्ती
राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। अस्पताल में 54 वर्षीय भारतीय महिला को भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, महिला कैलिफोर्निया से बीजिंग एयरपोर्ट होते हुए 17 जनवरी को दिल्ली वापस लौटी थी। एयरपोर्ट पर महिला सिर्फ दो घंटे के लिए रुकी थी। अस्पताल में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज भर्ती हंै। तीनों मरीजों के खून जांच के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हंै। इनकी रिपोर्ट आना बाकी है। निगरानी के लिए संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जनवरी के आखिर से अस्पताल में वायरस के संदिग्ध मामलों का आना जारी है।