
सस्ते किराये के बाद भी अहमदाबाद फ्लाइट खाली
अहमदाबाद का सस्ता किराया मात्र 12 सौ होने के बाद भी फ्लाइट खाली जा रही है और उसे यात्री नहीं मिल रहे। गो-एयर और टू-जेट ने 12 फरवरी से ९ मई तक अहमदाबाद का टिकट मात्र १२ सौ रूपए तय किया है। दस दिन बीत जाने के बाद भी फ्लाइट बुक नहीं हो पाई है। इधर शिर्डी के लिए पुन: दोबारा बुविंâग शुरू हो गई लेकिन निरस्त होने के डर से बुविंâग कमजोर है।