YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मनसे पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना, बोले- हिन्दुत्व साबित करने शिवसेना को झंडा बदलने की जरुरत नहीं 

मनसे पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना, बोले- हिन्दुत्व साबित करने शिवसेना को झंडा बदलने की जरुरत नहीं 

मनसे पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना, बोले- हिन्दुत्व साबित करने शिवसेना को झंडा बदलने की जरुरत नहीं 
 महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन कर सरकार बनाने वाली शिवसेना पर हिंदुत्व के मुद्दे को छोड़ने के आरोप लगने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि शिवसेना को अपना हिन्दुत्व साबित करने के लिए झंडा बदलने की जरुरत नहीं है। गौरतलब है कि राज ठाकरे आजकल अपनी हिन्दुत्व की राजनीति में नई जान फूंकने के प्रयास में जुटे हैं। उद्धव ने यह भी कहा कि भाजपा हिन्दुत्व की ‘झंडाबरदार’ नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में उक्त बात कही। शिवसेना के एक पदाधिकारी के अनुसार बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के संबंध में एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे मेरे हिन्दुत्व को साबित करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बाला साहेब का हिन्दुत्व है, यह शुद्ध है। मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है। एक व्यक्ति, एक झंडा.. यह तय है। दुनिया को हमारे हिन्दुत्व का ज्ञान है।’

Related Posts