
पटपड़गंज में कांटे की लड़ाई में जीते मनीष सिसोदिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आखिरकार कांटे की लड़ाई में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को दो हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। सिसोदिया की पटपड़गंज सीट पर आखिर के कुछ राउंड्स तक लगातार सस्पेंस बना रहा। वह 10वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी से पीछे चल रहे थे, लेकिन 11वें राउंड में उन्होंने बढ़त बनाए हुए फिर जीत दर्ज कर ली। दिल्ली के स्कूल व अस्पतालों का नवीकरण झूठे विकास के आगे दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। नौवें राउंड तक सिसोदिया 43,609 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। भाजपा उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 44,897 मतों के साथ लीड कर रहे थे। 11वें राउंड में सिसोदिया ने लीड और बढ़ाई और वह अब 656 वोटों से आगे हो गए। इसके बाद 12वें राउंड में उन्होंने बढ़त को 2196 कर लिया। 13वें राउंड में उन्होंने अपनी बढ़त को बढ़ाकर 3 हजार से ऊपर कर लिया।