YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

एंटी-बीजेपी फ्रंट बनाने में जुटे पवार

एंटी-बीजेपी फ्रंट बनाने में जुटे पवार

एंटी-बीजेपी फ्रंट बनाने में जुटे पवार
 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने पर एक बार फिर से जोर देना शुरू किया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बताया कि इस सिलसिले में उनकी अन्य दलों से बातचीत हो रही है। दिल्ली में बीजेपी की पराजय पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा कि यह उसके अंत की शुरुआत है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में उसे पहले ही नाकामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने कहा, हार का यह सिलसिला थमने नहीं वाला है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जनता को बीजेपी के अलावा विकल्प दिया जाए। पवार और अन्य पार्टियों के नेता कई राज्यों में बीजेपी-विरोधी मोर्चा बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने बताया, हम विकल्प तैयार करने पर चर्चा कर रहे हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इसे 100 फीसदी सफलता मिलेगी, लेकिन यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Related Posts