YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

शाहीन बाग खाली करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी: आप नेता सौरव भारद्वाज

 शाहीन बाग खाली करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी: आप नेता सौरव भारद्वाज

शाहीन बाग खाली करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी: आप नेता सौरव भारद्वाज 
 अरविंद केजरीवाल  की आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। प्रचंड मतों से दिल्ली की सत्ता में वापसी करने इस पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान शाहीन बाग को लेकर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन चुनाव खत्म होते ही आप के एक नेता ने चौंकाने वाला बयान दिया है। आप नेता सौरव भारद्वाज ने कहा कि शाहीन बाग खाली करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब शाहीन बाग अपने आप ही खाली हो जाएगा। आपको बता दें कि देशभर का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला शाहीन बाग ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां से आप के नेता अमानतुल्ला खान ने जीत दर्ज की है।  उधर, दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज आम आदमी पार्टी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया। इससे पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के एलजी अनिल बैजल से मिलने गए। सूत्रों के मुताबिक ऐसी भी खबर है 16 फरवरी को केजरीवाल का शपथ ग्रहण हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। इसके अलावा आज आप के विधायकों को बैठक भी होनी है। अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर आप के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं दिल्ली बीजेपी ने भी हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। बता दें कि दिल्ली में मंगलवार 11 फरवरी को आए नतीजों में दिल्ली की जनता ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को कमान सौंप दी है। दिल्ली की 62 सीटों पर आप ने जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा मात्र 8 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस का स्कोर इस बार भी शून्य रहा। हालांकि पिछली बार के मुकाबले बीजेपी ने इस बार ज्यादा सीटें ली हैं लेकिन आंकड़ा 10 के पार भी नहीं जा सका।

Related Posts