
सीएम गहलोत करेंगे कलेक्टर्स से सीधा संवाद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए जिला कलक्टर्स से फिर सीधा संवाद करेंगे। बता दें कि गहलोत 14 फरवरी को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टर, अतिरिक्त मुख्य सचिव और संभागीय आयुक्त से संवाद कर लोक कल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लेंगे। इसे देखते हुए वीसी में फ्लैगशिप योजनाओं में खराब परफॉर्मेंस वाले कलेक्टर्स पर गाज गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पिछले दिनों वीसी के जरिए सभी जिला कलेक्टर्स से संवाद किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उस वीसी में जिन कलेक्टर्स की परफॉर्मेंस ठीक नहीं थी, उन्हें सुधारने की नसीहत भी दी थी। हालांकि अब 14 फरवरी को होने वाली वीसी में यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बावजूद भी जिन कलेक्टर्स की परफॉर्मेंस ठीक नहीं पाई गई तो उन पर गाज गिर सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री ने पिछली वीसी में वृद्धावस्था पेंशन के लंबित केसों और राजस्थान संपर्क पोर्टल 181 में दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण नहीं होने पर एक दर्जन से अधिक जिला कलेक्टर्स को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें फटकार लगाई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन को नहीं मिलने पर जयपुर, कोटा, नागौर, बीकानेर, जालोर, जोधपुर, भरतपुर और पाली के जिला कलेक्टर को कड़ी फटकार लगाई थी। इन जिलों की परफोर्मेंस सबसे ज्यादा खराब रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 40 से अधिक बिंदुओं पर कलेक्टर्स के साथ संवाद कर सकते हैं। दरअसल, वीसी में नि:शुल्क दवा योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही योजनाएं, बालिका शिक्षा, ईडब्ल्यूएस आरक्षण, जनसंपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री सहायता कोष, बेरोजगारी भत्ता और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाएं एजेंडे में शामिल रहेंगी।