
रसोई गैस के बढ़े दाम
इंडियन ऑयल ने दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद ही गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। दाम में 150 रुपए का इजाफा किया गया है। यह महंगाई को बढ़ाने वाला कदम है। कहा यह भी जा रहा है कि सरकार ने हार की खुन्नस निकाली है। अगर ऐसा है तो यह सही नहीं माना जाएगा। सरकार को इस तरह रसोई गैस के दाम में इजाफा करने वाली नीति पर लगाम लगानी होगी।