YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

स्मृति इरानी ने ‎की फिल्म "थप्पड़" की तारीफ

स्मृति इरानी ने ‎की फिल्म "थप्पड़" की तारीफ

स्मृति इरानी ने ‎की फिल्म "थप्पड़" की तारीफ
 महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म "थप्पड़" की तारीफ की है। इसके साथ ही स्मृति इरानी ने कहा कि किसी भी महिला पर हाथ उठाना उचित नहीं है, चाहे वह एक थप्पड़ ही क्यों न हो। इस ‎फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। बता दें ‎कि स्मृति इरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा ‎कि  "कितनों ने सुना होगा ‎कि औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है, कितनों ने सोचा होगा कि मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं, कितनों ने माना होगा शिक्षित आदमी कभी हाथ नहीं उठाता, कितनों ने अपनी लड़कियों और बहुओं से कहा होगा ‎कि कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है। लेकिन देखो आज कितने खुश हैं।"  उन्होंने आगे लिखा, मैं भले ही निर्देशक की राजनीतिक विचारधारा से सहमत नहीं हो सकती या कई कलाकारों से कुछ मुद्दों पर असहमत हो सकती हूं, लेकिन इस कहानी को मैं निश्चित ही देखूंगी और आशा है कि लोग भी इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे। उन्होंने कहा ‎कि "महिला पर हाथ उठाना उचित नहीं है..एक थप्पड़ भी नहीं...एक भी थप्पड़ नहीं।" बता दें कि इस ‎फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा राम कपूर, कुमुद मिश्रा, तन्वी आजमी और रतना पाठक शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। 

Related Posts