YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

5 साल में किए विकास कार्यों की जीत: सिसोदिया 

5 साल में किए विकास कार्यों की जीत: सिसोदिया 

5 साल में किए विकास कार्यों की जीत: सिसोदिया 
आप विधायक दल की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने बताया कि 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे होगा। इसमें केजरीवाल की पूरी कैबिनेट भी शपथ लेगी। सिसोदिया ने बताया कि अभी कैबिनेट के सदस्यों के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि सभी लोग रामलीला मैदान पहुंचे। सब साथ मिलकर शपथ लें कि दिल्ली से नफरत की राजनीति को खत्म करें। बुधवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायक दल की बैठक हुई। इसमें आप के सभी 62 विधायक मौजूद थे। इस बैठक में केजरीवाल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना। इस बारे में आप का कहना है कि चुनाव अरविंद केजरीवाल के नाम पर लड़ा गया है। यह पिछले 5 साल के दौरान सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की जीत है। पिछले 5 सालों के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। आप को उम्मीद है कि रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में दिल्ली की जनता पहुंचेगी। इसके लिए अरविंद केजरीवाल समेत आप के सभी विधायक लोगों से अपील करेंगे। साथ ही पार्टी अपने स्तर पर सोशल मीडिया के हर फोरम पर दिल्ली वालों को न्योता देगी। एक पदाधिकारी ने बताया कि आप के करीब एक लाख कार्यकर्ता बूथ मैनेजमेंट स्तर पर काम कर रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह में सबके पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा आम दिल्ली के लोग भी आयोजन में पहुंच सकते हैं। पार्टी सूत्रों को कहना है कि इस बार के शपथग्रहण समारोह में दूसरे राज्यों के सीएम समेत वरिष्ठ नेताओं को बुलाने की अभी कोई योजना नहीं है।

Related Posts