
सिद्धू की हसरतें
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद जब से आप ने यह कहा है कि वह दूसरे राज्यों में विस्तार करेगी और पंजाब में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी, तभी से नवजोत सिंह सिद्धू की सीएम बनने की हसरतें जोर मारने लगी हैं। उन्होंने आप में शामिल होने के संकेत दिए हैं। सिद्धू को लगता है कि अगर वे आप में रहेंगे तो सीएम का चेहरा हो सकते हैं। अब देखना है कि उनकी हसरत पूरी होती है या नहीं।