
एएमयू में लगे देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में नारे
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रहे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए। इसका एक विडियो भी सामने आया है। बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में सीएए के विरोध में दो महीने से धरना-प्रदर्शन चल रहा है। एएमयू में शुक्रवार को सीएए के विरोध में लाइब्रेरी कैंटीन से बाबा सैयद गेट तक मार्च निकाला। प्रदर्शन में शामिल छात्रा ने कहा, यह प्रदर्शन इसकारण है कि हम बता सकें कि एएमयू तलबा (स्टूडेंट्स) जिंदा हैं।
बता दें कि शरजील इमाम पर असम को देश से अलग करने के विवादित बयान के चलते देशद्रोह का आरोप है। शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से अरेस्ट किया गया था। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया था। उसपर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनवर्सिटी और अलीगढ़ में नफरत भरे बयान देने के आरोप हैं। शरजील को पहले पुलिस कस्टडी में भेजा गया था और फिर 6 फरवरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शरजील पर आईपीसी की धारा 124ए के तहत केस दर्ज है, जिसमें दोषी साबित होने पर तीन वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। वहीं सीएए के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पिछले 2 महीने से धरना प्रदर्शन चल रहा है। शरजील इमाम के समर्थन में नारेबाजी को लेकर एएमयू प्रशासन ने फिलहाल चुप्पी साध ली है।