YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 
 मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधा फीसदी की कमी आई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 202.05 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 41,257.74 पर बंद हुआ। वहीं सूचकांक में शामिल 22 शेयर घाटे में बंद हुए। एनएसई निफ्टी 61.20 अंक या 0.50 फीसदी गिरकर 12,113.50 पर बंद हुआ। दिन में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 
शीर्ष अदालत ने टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ 1.47 लाख करोड़ रूपए के समेकित सकल राजस्व (एजीआर) की अदायगी के न्यायिक आदेश पर अमल नहीं करने को लेकर कंपनियों को नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों नहीं उनके खिलाफ अवमनना कार्यवाही की जाये। इस आदेश से प्रभावित दूरसंचार कंपनियों को कर्ज देने वाले बैंकों के शेयरों में भी दबाव देखने को मिला इससे बाजार नीचे आने लगा। खासतौर से वोडाफोन आइडिया के कर्जदाताओं पर दबाव दिखा। सेंसेक्स में इस दौरान इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक 4.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। एसबीआई में 2.41 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.77 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। ऑटो, एफएमसीजी और बिजली शेयर भी गिरावट के साथ ही बंद हुए।

Related Posts