YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मैंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा - प्रकाश जावड़ेकर

मैंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा - प्रकाश जावड़ेकर

मैंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा - प्रकाश जावड़ेकर
 केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  ने दिल्ली कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं कहा था। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘अचानक गायब हो जाना’ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव  में भाजपा की हार का कारण है। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में तर्क दिया कि इससे भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला हो गया। 
जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार कांग्रेस के आकस्मिक गायब होने की वजह से हुई। यह अलग विषय है कि क्या कांग्रेस (अपने आप) गायब हुई या लोगों ने उसे गायब कर दिया या फिर उनके वोट दूसरी जगह चले गए। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 26 फीसदी वोट हासिल करने वाली कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में केवल 4 फीसद वोट ही हासिल कर पाई।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमें भाजपा  के लिए 42 फीसदी और आप के लिए 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान था लेकिन हमारा अनुमान दोनों के लिए तीन-तीन फीसद से विफल हो गया। हमें 39 फीसदी वोट मिले जबकि आप ने 51 फीसदी वोट हासिल किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं लेकन भाजपा  इन बातों का गंभीरता से विश्लेषण करती है।

Related Posts