
आज से शिर्डी के लिए उड़ान फिर शुरू
सांई भक्तों के लिए अच्छी खबर है। रविवार से एक बार फिर इंदौर से शिर्डी के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। खराब मौसम के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने इसे लंबे समय से बंद कर रखा था।
इंदौर से शिर्डी उड़ान रविवार से शुरू हो जाएगी। उड़ान का समय पुराना ही रखा गया है। यह उड़ान इंदौर से 11.15 बजे रवाना होगी और 12.35बजे शिर्डी पहुंच जाएगी। इसमें 3 हजार रूपए से अधिक किराया लग रहा है। इस उड़ान की बुविंâग मई तक की जा रही है यानि समर शेड्यूल में भी यह उड़ान संचालित की जाएगी।