
सोनम भड़कीं, तलाक पर भागवत के बयान को बताया मूर्खतापूर्ण
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत तलाक पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। मोहन भागवत ने कहा था कि पढ़े लिखे लोगों में तलाक के ज्यादा मामले पाए जाते हैं। यह बयान सामने आने के बाद बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर समेत कई लोगों ने आलोचना की है। सोनम कपूर ने ट्वीट कर मोहन भागवत के बयान की निंदा की है। सोनम ने लिखा- कौन समझदार इंसान ऐसी बातें करता है? पिछड़ा मूर्खतापूर्ण बयान। सोनम कपूर के इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं। कई यूजर्स सोनम कपूर के पक्ष में खड़े हो गए हैं, तो कई लोगों ने मोहन भागवत के स्टेटमेंट को सही बताया है। मोहन भागवत के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है।
मोहन भागवत ने कहा था- इन दिनों सोसायटी में तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं। संपन्न और शिक्षित परिवारों में तलाक के मामले ज्यादा होते हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता से इंसान के अंदर उग्रता आती है। जिसका नतीजा यह होता है कि परिवार में अलगाव आता है, परिवार टूटने लगता है। भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है।