
12 और मेट्रो स्टेशन पर स्मार्ट ई-रिक्शा सुविधा
दिल्ली मेट्रो के 12 और मेट्रो स्टेशन पर अब स्मार्ट ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। दिल्ली मेट्रो के निदेशक (ऑपरेशन) एके गर्ग ने पटेल नगर मेट्रो स्टेशन से लगभग 250 ई-रिक्शा को झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टेशन पर लास्ट माइल कनेक्टिवटी के लिए ई-रिक्शा की सुविधा पहले 17 स्टेशनों पर थी। जिन पर 800 ई-रिक्शों को दौड़ाया जा रहा था। जिसका करीब एक लाख यात्रियों को लाभ मिल रहा था। अब ई-रिक्शा की इस सुविधा का दूसरे मेट्रो स्टेशनों पर विस्तार किया गया है। यह संख्या बढ़कर 29 हो गई। इसमें कुतुबमीनार, घिटोरनी, अरजनगढ़, नवादा, शादीपुर, पटेल नगर, नांगलोई, नांगलोई रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी, हरेश नगर-ओखला, मूलचंद और बोटेनिकल गार्डन स्टेशन को शामिल किया गया है। दिल्ली मेट्रो आने वाले दो-तीन महीने में करीब 500 और ऐसे ई-रिक्शा को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए दूसरे मेट्रो स्टेशनों पर सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में भी है। बता दें कि सभी स्मार्ट ई-रिक्शा में जीपीएस लगा हुआ है।