
सिद्धू को लेकर सस्पेंस
नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब की राजनीति में फिर से सस्पेंस खड़ा हो गया है। अलग-अलग दलों ने सिद्धू को लेकर दावे किए हैं। कांग्रेस ने भी मान लिया है कि सब कुछ ठीक नहीं है, लेकिन उसका मानना है कि वो अपने नेता को मना लेगी। नवजोत सिंह सिद्धू आखिरकार क्या करने जा रहे हैं? पंजाब की राजनीति में आजकल इसी बात की चर्चा है। पिछले कई महीनों से नवजोत सिंह सिद्धू लगातार खामोश हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका मंत्रालय बदला तो नाराज होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कैबिनेट से अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया था।