
इंसाफ दिलाने निर्भया की मां ने देश की जनता से मांगा समर्थन
- जारी किया मोबाइल नंबर, कहा 'मिस कॉल दें'
निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी मां ने देश की जनता से संर्थन मांगा है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों (विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह और अक्षय सिंह ठाकुर) की फांसी के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है और चारों की फांसी की तैयारी भी चल रही है। डेथ वारंट के मुताबिक, आगामी 3 मार्च को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में चारों को फांसी दी जानी है, लेकिन कानूनी पैंतरों में उलझने के चलते लगता नहीं कि 3 मार्च को चारों को फांसी हो पाएगी इसमें संशय है। इस बीच निर्भया की मां ने देश की जनता से अपील की है कि वे न्याय की इस मुहिम में उनके साथ आएं। निर्भया की मां ने जनता के नाम संदेश में लोगों से चारों दोषियों के लिए फांसी का समर्थन करने की अपील के साथ एक नंबर 7834998998 भी जारी किया है। देश की जनता के नाम संदेश में निर्भया की मां ने कहा है- 'अगर आप मुझे इस मुद्दे पर समर्थन करते हैं तो इस मैसेज को आगे बढ़ाएं। इसी के साथ इस नंबर 7834998998' पर मिस कॉल भी दे सकते हैं।
बता दें कि चारों दोषियों को निचली अदालत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट फांसी की सजा सुना चुका है, लेकिन तकरीबन तीन साल बाद भी फांसी को अंजाम नहीं दिया जा सका है। वहीं, निर्भया के माता-पिता पिछले छह महीने से लगातार निचली अदालत, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। अब परेशान हो कर निर्भया की मां ने देश की जनता से समर्थन मांगा है। अपनी भावनात्मक अपील में निर्भया की मां ने इंसाफ की लड़ाई में लोगों से समर्थन मांगा है।